
दुर्ग, छत्तीसगढ़ – रावण मैदान रिसाली में गेट के पास खड़े युवक पर चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह एवं अंश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*घटना की जानकारी*
प्रार्थी सूरज त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त अमनदीप और अमन जैन के साथ अमनदीप की मोटरसाइकिल को लाने के लिए रिसाली बड़ा रावण मैदान गए हुए थे। मैदान के पीछे गेट के पास खड़े थे तभी आरोपी राहुल सिंह एवं अंश सिंह आए और अंश सिंह ने शराब के गिलास से शराब अमन जैन के सिर पर डाल दिया। इस पर अमन जैन ने कहा कि मेरे सिर पर शराब क्यों डाले हो, यह कहने पर राहुल सिंह एवं अंश सिंह ने एक राय होकर अमन जैन की हत्या करने की नीयत से चाकू निकाल कर वार किया।
*घायल की स्थिति*
अमन जैन के पीठ में दो जगह चोट लगी थी। उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया वहां से उसे बीएम शाह अस्पताल सुपेला भिलाई लाकर भर्ती किया गया है।
*पुलिस की कार्रवाई*
नेवई पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह एवं अंश सिंह के खिलाफ धारा 25 -27 आर्म्स एक्ट, धारा 109,3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



