Uncategorizedखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग
दुर्ग के विकास दिल्लीवार को पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त,छोटे से गाँव से निकल हासिल की कई उपलब्धयां !

दुर्ग – श्याम नगर पोलसाय पारा दुर्ग के निवासी विकास दिल्लीवार, पिता श्री दामोदर प्रसाद दिल्लीवार, को हाल ही में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। विकास दिल्लीवार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में डॉ. मृदु साहू एवं डॉ. श्रीश वर्मा के मार्गदर्शन में ब्रेन सिग्नल प्रोसेसिंग एवं डिस्ट्रिब्यूटेड पैरेलल कम्प्यूटिंग विषयों पर अपना शोधकार्य पूर्ण किया, जिसके उपरांत उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई।

विकास दिल्लीवार की उपलब्धि:
– विकास दिल्लीवार का मूल निवास ग्राम बिरेतरा (भाटागाँव), गुंडरदेही, जिला बालोद है।
– उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
– परिवारजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।



