नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 10वीं बार ली CM की शपथ, नई सरकार में बने 26 मंत्री! पढ़े ख़बर

डेस्क – बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए की शानदार जीत के बाद गुरुवार (20 नवंबर) को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भव्य की गई थी. बिहार भर से लगभग 2-3 लाख मतदाता मौजूद रहे. गांधी मैदान में ठीक सुबह 11.30 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. बीते बुधवार (18 नवंबर, 2025) को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बैठक हुई थी जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. नीतीश कुमार के साथ 26 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
नीतीश कुमार को चुना गया जेडीयू विधायक दल का नेता
नीतीश कुमार के इस्तीफे से पहले बुधवार को बैठकों का दौर चला. मुख्यमंत्री आवास में जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुना गया था.
बीजेपी से सम्राट चौधरी नेता… विजय कुमार सिन्हा उप नेता
दूसरी ओर बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया था. वहीं विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया था. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे थे सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे थे.
नई सरकार में कौन-कौन बना मंत्री?
1. सम्राट चौधरी
2. विजय सिन्हा
3. विजयकुमार सिन्हा
4. श्रवण कुमार
5. मंगल पांडेय
6. अशोक चौधरी
7. लेसी सिंह
8. मदन सहनी
9. नितिन नबीन
10. रामकृपाल यादव
11. संतोष कुमार सुमन
12. सुनील कुमार
13. जमा खान
14. दिलीप कुमार जयसवाल
15. संजय सिंह टाइगर
16. अरुण शंकर प्रसाद
17. सुरेंद्र मेहता
18. नारायण प्रसाद
19. लखेंद्र कुमार
20. श्रेयसी सिंह
21. डॉक्टर प्रमोद कुमार
22. रमा निषाद
23. संजय कुमार
24. संजय कुमार सिंह
25. दीपक प्रकाश
26. अशोक कुमार सुमन
एनडीए के लिए कैसा रहा 2025 का चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा. पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.



