
दुर्ग – बेहद दु:ख के साथ सूचना करना पड़ रहा है कि हम सभी कि चिर परिचित हमेशा मुस्कुराते रहने वाली श्रीमती कविता तांडी जी पूर्व पार्षद वार्ड 47 अब हम सबके बीच नहीं रही उनका आज सुबह हृदय घात के चलते उपचार के दौरान एम्स हॉस्पिटल रायपुर में आकस्मिक निधन हो गया वे नगर निगम के पूर्व सभापति व वार्ड 47 के वर्तमान पार्षद डॉक्टर देवनारायण तांडी जी की धर्मपत्नी थी।
कविता तांडी वर्ष 2014 में भाजपा की टिकट से वार्ड 47 से पार्षद निवाचित हुई थी और तात्कालीन महापौर चंद्रिका चंद्राकर पूर्व महापौर परिषद में सामान्य प्रशासन विभाग की प्रभारी रही है तो इसके पश्चात वर्ष 2019 में पुनः उसी वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुई और जनवरी 2025 पार्षद रही वे बहुत मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्तित्व थी उनसे वार्ड ही नही सभी वर्ग के लोग प्रभावित होते थे।उनके आस्मायिक निधन से शोक लहर दौड़ गई है और अल्पायु में हुई मृत्यु से सभी आहत है।
अंतिम संस्कार कल 19 /11/2025 बुधवार को सुबह 11 बजे उनके रायपुर नाका वार्ड 47 स्थित निवास से निकालकर हरना बांधा मुक्ति धाम में संपन्न होगी।



