
🔹मेयर एवं कमिश्नर का वार्ड 60 में सुबह-सुबह निरीक्षण, सफाई में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी
🔹स्वच्छता और जनसुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता, मेयर अलका बाघमार
🔹अतिक्रमण पर सख्ती: सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया, लोहे का फ्रेम जब्त करने निर्देश
🔹नालियों की गंदगी पर मौके पर ही सफाई कर्मी तैनात करें, कमिश्नर बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं
🔹मेयर,कमिश्नर का वार्ड 60 में निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश
दुर्ग – नगर पालिक निगम।मेयर अलका बाघमार एवं कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने सोमवार की सुबह वार्ड क्रमांक 60 का निरीक्षण करते हुए सफाई एवं नाली व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह, निखिल खिचड़िया,सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उपअभियंता पंकज साहू, बाजार अधिकारी अभ्युदय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, ईश्वर वर्मा,करण करोसिया,प्रकाश अहीर,गौतम साहू एवं अतिक्रमण टीम मौजूद रही।

नालियों की सफाई को लेकर कड़े निर्देश-
मेयर ने वार्ड क्षेत्र में नालियों में जमी गंदगी और कचरा देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही सफाई गैंग बुलवाकर तुरंत सफाई शुरू करवाने निर्देशित किया।
उन्होंने स्पष्ट कहा नालियों और सड़कों की नियमित सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नागरिकों से संवाद,समस्याएं सुनकर तुरंत समाधान के आदेश
निरीक्षण के दौरान मेयर एवं कमिश्नर नेपाली बस्ती, साईं नगर और पुष्पक नगर पहुंचे।
यहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर नाली जाम, मरम्मत और जल निकासी से जुड़ी समस्याएं सुनीं।

मेयर अलका बाघमार ने कहा—
“नागरिकों की सुविधा निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शिकायतों का निवारण तुरंत किया जाए।अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के हल के लिए निर्देश दिए गए।
जनसुविधाएं और स्वच्छता निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के अंत में मेयर एवं कमिश्नर ने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने और जनसुविधाएं बढ़ाने पर निगम लगातार काम कर रहा है।
उन्होंने कहा जहां भी लापरवाही पाई जाएगी, संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अतिक्रमण पर सख्ती,सड़क किनारे हटाए गए निर्माण
निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण की स्थिति देखने पर मेयर व कमिश्नर ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए
नेपाली पारा क्षेत्र में पुलिया के पास किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
कातुलबोर्ड रोड किनारे पड़े बिल्डिंग मलबे को हटाने का निर्देश।जुनवानी रोड, पुष्पक नगर दुकान के सामने नाली के पास लगे लोहे के साइन बोर्ड फ्रेम को कटर से काटकर जब्त करने आदेश।




