
🔹स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने किया वितरण
🔹बालिकाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम
🔹70 लाख रुपये के निर्माण कार्य और होम शेड की घोषणा
🔹राष्ट्रगीत से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
दुर्ग – मुख्यमंत्री सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना के तहत आज दुर्ग के शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दीपक नगर में 9वीं कक्षा की नवप्रवेशी 67 छात्राओं को सायकल वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की धुन पर हुआ, जिसे विद्यालय की छात्रा गोपिका निर्मलकर ने प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का माध्यम बन रही है।इस अवसर पर सुनील सिंह, आभा व्यास, मृणाली पात्रेकर सहित सभी शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा बेटियों की शिक्षा में कोई बाधा न रहे, यही हमारी प्राथमिकता-
यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की एक अत्यंत जनकल्याणकारी पहल है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा “सरकार चाहती है कि कोई भी बेटी स्कूल जाने से वंचित न रहे। यह सायकल केवल आने-जाने का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की सवारी है। आने वाले समय में हम हर स्कूल को बेहतर सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 70 लाख रुपये के निर्माण कार्य तथा होम शेड निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि छात्राओं को सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
महापौर अलका बाघमार ने कहा, बेटियों का सशक्तिकरण समाज की प्रगति की नींव-
महापौर अलका बाघमार ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना जैसी योजनाएँ बेटियों के जीवन में आत्मविश्वास और स्वावलंबन का भाव भर रही हैं।
उन्होंने कहा पहले जहाँ दूरी बेटियों की शिक्षा में बाधा बनती थी, अब वही दूरी सायकल की सवारी से आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रही है। नगर निगम भी शिक्षा और स्वच्छता दोनों क्षेत्र में मिलकर कार्य कर रहा है ताकि हमारे बच्चों को हर सुविधा मिले।”
स्कूल शिक्षा मंत्री यादव व महापौर बाघमार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दुर्ग शहर के विकास कार्यों में राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही विशेष उपस्थिति-
इस अवसर पर पार्षद मनोज सोनी, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, मनीष कोठारी,
भाजपा पदाधिकारी शिवेंद्र परिहार, विनोद अरोरा, मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान, मीना सिंह, अनूप गटागट, अरविन्दर सिंह खुराना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक श्रीगति आभा व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
सरस्वती सायकल योजना: बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की ओर-
मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान की जाती है। इस पहल से प्रदेश भर में लाखों बालिकाएँ प्रतिदिन स्कूल पहुँच रही हैं। योजना ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बालिकाओं के ड्रॉपआउट दर में उल्लेखनीय कमी की है।
यह योजना न केवल शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से बालिकाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को भी सशक्त बना रही है।



