दुर्गछत्तीसगढ़दुर्ग नगर निगमदुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग शंकर नगर मर्डर केस में तीन आरोपी गिरफ्तार…चाकू मारकर की थी युवक की हत्या,10 दिन में पांचवीं हत्या

दुर्ग : दुर्ग जिले में इन दिनों हत्या का सिलसिला नहीं रुक रहा है. इस बार मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच बताई जा रही है. मृतक का नाम योगेश विश्वकर्मा है. जिसकी तीन युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घायल अवस्था में योगेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घर पर आकर किया हमला : मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले के मुताबिक योगेश विश्वकर्मा दुर्ग के शंकर नगर गली नंबर 3 में अपने परिवार के साथ रहता था. रविवार रात तीन युवक तुषार नेताम उर्फ चटनी, चंदन साहू और तिलक उसके घर पहुंचे और पत्थर मारकर योगेश को बाहर बुलाया. बाहर आने पर योगेश ने विवाद न करने की बात कही, लेकिन तीनों ने धमकाते हुए उस पर हमला कर दिया.

आरोपियों ने चाकू से योगेश पर कई वार किए. इस दौरान योगेश की पत्नी पार्वती सोनकर ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन आरोपी हमले के बाद वहां से फरार हो गए.परिजन तुरंत योगेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया- केशव कोसले, थाना प्रभारी, मोहन नगर थाना

नवंबर में ही पांच हत्याएं : दुर्ग जिला की बात करें तो नवंबर महीने में ही अब तक पांच हत्याएं हो चुकी है. जिससे शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है. पुलिस प्रशासन लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के प्रयास में जुटी है,लेकिन अपराधी अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं. इस मामले में भी आरोपियों ने मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना को मिलाकर दुर्ग जिले में नवंबर माह में 10 दिनों के अंदर 5 हत्याएं हो चुकी हैं.

8 नवंबर – ढीमरा पारा दुर्ग निवासी संतोष आचार्य उर्फ नानू (40 साल) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. संतोष का शव सुबह करीब 3 बजे सदर बाजार सराफा लाइन में मिला.

6 नवंबर- उतई के डुमरडीह बस स्टैंड के पास आरा मिल में काम करने वाले बिहार निवासी मजदूर की हत्या हो गई. साथी मजदूरों ने मजदूर की बेरहमी से पिटाई की थी,जिससे उसकी मौत हुई.

3 नवंबर- ग्राम बोरिद में मामूली विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. पड़ोसियों ने सुबह करीब 8 बीच दातून तोड़ने और फेंकने की बात को लेकर विवाद किया. विवाद कुछ ही देर में मारपीट में बदला और महिला की हत्या हो गई.

1 नवंबर- बोरसी क्षेत्र में मामूली बात पर जीजा और साला के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद के दौरान साले ने जीजा के सिर पर सिलबट्टे से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!