CG Weather : ठंडी हवाओं से लुढ़का छत्तीसगढ़ का पारा, रायपुर से बस्तर तक बदला मौसम, सर्दी का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं के कारण लगातार तापमान गिरावट आ रही है. ऐसे में राज्य में ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट और देखने को मिल सकती है

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं के कारण लगातार तापमान गिरावट आ रही है. ऐसे में राज्य में ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट और देखने को मिल सकती है, ऐसे में ठंड का असर और तेज होगा.
अगले हफ्ते से बढ़ेगी ठंड
अंबिकापुर जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि कई जिलों में न्यूनतम तापमान अब 20 डिग्री से भी नीचे हो गया है, ऐसे में ठंड का असर रात में ज्यादा दिख रहा है. वहीं सुबह कोहरे का प्रभाव भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आने लगी हैं जो तापमान में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है. हालांकि दोपहर के वक्त में मौसम सामान्य रहता है, लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते से राज्य में अच्छी सर्दी पड़नी शुरू होने की पूरी संभावना है. छत्तीसगढ़ में दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
इन जिलों में दिखने लगा असर
छत्तीसगढ़ के मौसम में ठंडी हवाओं का असर साफ देखने को मिल रहा है. उत्तर की तरफ से आ रही हवाओं का रुख अब तेजी से छत्तीसगढ़ की तरफ बदला है, ऐस में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के जिलों में अच्छी ठंड शुरू हो गई है.
दोपहर में खिलेगी धूप
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, जहां सुबह और रात में ठंड का असर दिखेगा, लेकिन दोपहर के वक्त में अच्छी धूप खिली रहेगी.



