
*ग्राम कोही, रानीतराई मड़ई मेला में पहनकर घूम रहे थे युवक
*43 लोहे का कड़ा पुलिस ने किया जप्त
*एक दिन पूर्व ही रानीतराई मड़ई मेला से 70 लोहे का कड़ा युवकों से किया गया है जप्त
दुर्ग – दिनांक 28.10.2025 को थाना रानीतराई क्षेत्र के ग्राम कोही में आयोजित मड़ई मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों एवं सन्देहियों पर निगाह रखी जा रही थी।
मेला के दौरान पुलिस व्दारा अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलवा कर हिदायत दिया गया। अभियान के दौरान करीब 43 लोहे का कड़ा पुलिस व्दारा जप्त किया गया है।
विगत दिनांक 27.10.2025 को ही रानीतराई क्षेत्र में मड़ई मेला के दौरान युवकों से 70 लोहे का बड़ा-बड़ा कड़ा पुलिस ने जप्त किया गया है।
पुलिस की उक्त कार्यवाही से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है ।




