
भिलाई – गर्भवती महिला शिक्षिका के साथ डॉयग्नोस्टिक सेंटर में डॉक्टर ने छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ अपराध कायम कर दिया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि महिला नौ माह की गर्भवती है। अपनी सास के साथ नेहरू नगर चौक सुपेला के पास स्थित डॉग्नोस्टिक पैथालॉजी सेंटर में महिला पहुंची थी। जहां के डॉ. गिरीश वर्मा ने
महिला के साथ छेड़खानी कर दी। है। महिला अपने देवर और सास के साथ अल्ट्रासाउंड जांच कराने के घटना 16 अक्टूबर की बताई जा रही लिए सेंटर पहुंचीं थीं। जांच के दौरान डॉ. गिरिश वर्मा ने उन्हें अपने चेंबर बुलाया। जहां शुरुआत में एक नर्स में भी मौजूद थी, लेकिन कुछ देर बाद नर्स कमरे से बाहर निकल गई। महिला ने के पुलिस को बताया कि अल्ट्रासाउंड दौरान डॉक्टर ने बुरी नीयत से छेड़छाड़ की और उनके साथ अभद्र हरकत करने का प्रयास किया। महिला
ने डर के कारण घटना के समय किसी बाहर निकली तो परिजनों को डॉक्टर को कुछ नहीं बता पाई। जांच के बाद के हरकत को लेकर पति, सास और देवर को बताई। परिजनों ने डॉ के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे थे। इस मामले में डॉ. गिरीश वर्मा का कहना है कि महिला जांच कराने आई थी। उसने कहा कि वह अगले महीने खुशी की मिठाई लेकर आएगी। अचानक उसने यह आरोप लगाया। उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत और निराधार हैं।