
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन।
लंबित विभागीय जांच एवं विभागीय जांच में माननीय न्यायालय व्दारा स्थगन के प्रकरणों का किया गया समीक्षा।
लंबित विभागीय जांच का शीघ्र निराकरण हेतु किया गया निर्देशित।
दुर्ग – दिनाँक 15.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल (भापुसे) व्दारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में लंबित विभागीय जांच एवं विभागीय जांच में माननीय न्यायालय व्दारा दिए गए स्थगन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में लंबित विभागीय जांच के प्रकरणों की अनुविभागवार समीक्षा की गई एवं जिन अनुविभाग में प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जा रहा है, उनके प्रभारियों को नियमानुसार समय पर निराकरण के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही जिन विभागीय जांच में माननीय न्यायालय व्दारा स्थगन आदेश जारी किया गया है| उन प्रकरणों से स्थगन हटाने हेतु माननीय न्यायालय से नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशीत किया गया|
बैठक में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पद्मश्री तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान इकाई जिला दुर्ग एवं समस्त पुलिस अनुविभाग के राजपत्रित अधिकाlरी उपस्थित थे|