
🔹निगम परिसर में पूर्व पार्षद कुलेश्वरी चंद्राकर को दी गई श्रद्धांजलि
🔹महापौर अलका बाघमार ने कहा सरल,सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग परिसर में आज सुबह भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा औद्योगिक नगर वार्ड क्रमांक 17 की पूर्व पार्षद स्वर्गीय कुलेश्वरी चंद्राकर के स्मरण में रखी गई। वे वर्तमान वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद एवं लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर की धर्मपत्नी थीं।आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में 57 वर्ष की आयु में उनका आकस्मिक निधन हो गया, जिससे पूरे नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
सभा के दौरान नगर निगम महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा सहित पार्षदगण,अधिकारी-कर्मचारी एवं भाजपा संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके व्यक्तित्व एवं योगदान को स्मरण किया।
स्वर्गीय कुलेश्वरी चंद्राकर वर्ष 2004 से 2009 तक नगर पालिक निगम दुर्ग में पार्षद रहीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने वार्ड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। वे भाजपा संगठन में सक्रिय रहीं और संगठन द्वारा सौंपे गए प्रत्येक दायित्व को निष्ठा एवं लगन से निभाया।
महापौर अलका बाघमार ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, कुलेश्वरी चंद्राकर जी अत्यंत विनम्र,मिलनसार और सौम्य स्वभाव की थीं। उनके कार्य और व्यवहार से समाज को प्रेरणा मिलती है। भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में निगम के एमआईसी सदस्यगण,पार्षदगण अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की।