अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले को पकड़ने मे दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

*आरोपी से 37 पौव्वा देशी मसाला शराब किमती 3700 रूप्ये एवं बिक्री रकम 500 रूप्ये किया गया जप्त।
भिलाई – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 03.10.2025 को मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर शिवा सोनकर उर्फ शिवा निवासी कैम्प वन प्रेमनगर थाना वैशाली नगर को रामनगर मुक्तिधाम गेट न0 02 के पास से घेराबंदी कर पकड़ा जाकर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक थैला में 37 पौव्वा देशी मसाला शराब किमती 3700/- रूप्ये एवं बिक्री रकम 500 रूप्ये कुल जुमला किमती 4200/- रूप्ये को समक्ष गवाहो के कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-327/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी शिवा सोनकर उर्फ शिवा पिता स्व0 कल्लु सोनकर उम्र 34 वर्ष साकिन कैम्प-1 प्रेमनगर वार्ड न0 28 को दिनांक 03.10.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भुमिका रही।