
दुर्ग – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न पं. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज दुर्ग के डिपरापारा में पूर्व प्रधानमंत्री पं. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किये। इस अवसर पर उनके योगदान और आदर्शों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि शास्त्री जी का सादा जीवन, सत्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके द्वारा दिये गए नारा जय जवान, जय किसान आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री जी ने अपने अल्पकालीन कार्यकाल में भी जनता के मन में गहरी छाप छोड़ी। शास्त्री जी के विचार हमें यह सीख देते हैं कि सच्चाई और ईमानदारी से किया गया हर कार्य समाज और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है। उनकी जयंती पर हम सभी यह संकल्प लें कि उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने पं. शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सुरेंद्र कौशिक, उषा टावरी, श्याम शर्मा, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।