छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग में नवरात्रि के दसवें दिन विसर्जन का दौर,नम आँखों से शहरवासियों नें माँ को किया विदा!

दुर्ग – दुर्ग में नवरात्रि के दसवें दिन विसर्जन का दौर रहा, जहाँ पर दुर्ग भिलाई के तमाम पंडालों में विराजित माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ को विसर्जन किया गया।

विसर्जन का कार्यक्रम:

– विसर्जन का पूरा कार्यक्रम दुर्ग के सिनात नदी में रखा गया था।
– प्रशासन ने व्यवस्था को कड़ा रखा हुआ था और किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो उसको लेकर जवानों को तैनात किया गया था।
– विसर्जन के लिए SDRF की टीम और मछवारों को रखा गया था।

*समिति के सदस्यों की भूमिका:*

– समिति के सभी सदस्यों को विसर्जन वाली जगह पे जाने से रोका गया था और उनको वर्जित किया गया था।

*विधायक की उपस्थिति:*

– विधायक वैशाली नगर विधायक रिकेश सिंह भी मौजूद हुए और अपने घर के सामने विराजित माँ नवदुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन में वो सम्मिलित हुए।
– इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का नवरात्र बहुत ही अच्छा रहा और माता रानी सबके जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!