छत्तीसगढ़दुर्ग

आईआईटी भिलाई में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

दुर्ग – तकनीकी शिक्षण, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान रखने वाले आईआईटी भिलाई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने हर बार की तरह इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़े का आयोजन 16 से 30 सितम्बर 2025 तक किया गया। हिंदी पखवाड़े के आयोजन को लेकर संस्थान के सभी सदस्यों में काफी उत्सा ह और उमंग रहा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान में हिंदी पखवाड़े को लेकर काफी उत्साह देखा गया। जिसमें निबंध, कविता पाठ, स्वरचित कविता लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने काफी उत्साह से भाग लिया। हिंदी पखवाड़े के दौरान काव्य सम्मलेन एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। पखवाडे का समापन समारोह 30 सितम्बर को आयोजित किया गया। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आईआईटी भिलाई के कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता तथा उसके उत्तरोतर प्रयोग में गति लाने के उद्देश्य से हिंदी पखवाड़ा कारगर साबित हुआ है। हिंदी भाषा बातचीत का सबसे सरल और व्यापक माध्यम है, और यह विविध भारत को एकजुट करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पखवाड़े के माध्यम से सभी कर्मचारियों ने ना केवल हिंदी के महत्व को समझा बल्कि उन्हेंव रोजमर्रा के सरकारी कामकाज को हिंदी में करने के लिए प्रेरणा भी मिली। आईआईटी भिलाई के निदेशक, प्रोफेसर राजीव प्रकाश के मार्गदर्शन में यह पखवाड़ा सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!