
दुर्ग – दुर्ग के सुराना महाविद्यालय में 27 सितंबर को गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षण समिति दुर्ग द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।
कार्यक्रम की जानकारी:
– गरबा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति की मुख्य धारा से जोड़ना है।
– कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में रेविका बेदी, श्रीमती सरिता और दिशा जैन ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण:
– छात्रों में बेस्ट ड्रेस के लिए प्रथम रानू श्रीवास्तव, द्वितीय सुमीत कुलदीप, तृतीय हरमन सिंह और सांत्वना पुरस्कार त्रिभुवन को दिया गया।
– छात्राओं में प्रथम स्थान नेहा सोनकर, द्वितीय सोनू, तृतीय गीतिका और सांत्वना पुरस्कार रेशमा साहू को मिला।
– छात्र-छात्राओं में बेस्ट डांस के लिए भी पुरस्कार वितरित किए गए।
जिला शिक्षण समिति की भूमिका:
– जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान किया जाने वाला गरबा का उद्देश्य मां दुर्गा की अराधना से है।
– समिति के अध्यक्ष और सदस्य ने प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया।