
बिलासपुर – नीट की तैयारी के दौरान डिप्रेशन के शिकार युवक ने सोमवार को अपने कमरे में लाइसेंसी बंदूक से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार युवक कुछ माह पहले भी डिप्रेशन में आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।
सरकंडा टीआई निलेश पाण्डेय ने बताया, राजकिशोर नगर एसबीआई बैंक के पास रहने वाले बिल्डर चित्रसेन सिंह का बेटा संस्कार सिंह 21 साल बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद 2 साल से नीट की तैयारी कर रहा था। भोपाल मेडिकल | कालेज में उसके एडमिशन की तैयारी चल रही थी, एक दो दिन में वह एडमिशन लेने जाने वाला था। सोमवार की सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच संस्कार सिंह ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर घर की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज में घरवाले कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर घरवाले अंदर गए तो संस्कार खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पूरा कमरा खून से लाल हो गया था। सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, सरकण्डा पुलिस, फोरेंसिक टीम व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट उनके घर पहुंचकर जांच में जुट गए। इधर खबर लगते ही बड़ी संख्या में सिंह के रिश्तेदार, परिचित उनके घर पहुंच गए थे। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है
रायपुर मे चाल रहा था इलाज-
टीआई पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया है कि पिछले 8 माह से मृतक मानसिक अवसाद का रोगी हो गया था, उसका रायपुर में इलाज चल रहा था। 4 माह पहले उसने फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था।