भक्तों के लिए श्रद्धा का केंद्र बना मरोदा टैंक का शीतला मंदिर : भक्तों का कल्याण करती हैं कल्याणी शीतला !

दुर्ग – भिलाई की पहचान मैत्री बाग के नजदीक मरोदा टैंक रिसाली का मां कल्याणी शीतला मंदिर देवी भक्तों के लिए श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन गया है। मान्यता है कि मां कल्याणी शीतला दरबार में पहुंचने वाले हर भक्त की किसी न किसी रूप में कल्याण करती हैं। यहां भक्त पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं व पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्र पर्व पर मंदिर में मेले जैसा माहौल रहता है। यहां पूरे नौ दिन विविध आयोजन किए जाते हैं।
भारतीय सेना के नाम ज्योति कलशः मंदिर में श्रद्धा के चलते भक्तों के जरिए दोनों ही नवरात्र में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराए जाते हैं। इस बार 1108 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। इनमें से 1105 ज्योति कलश भक्तों के नाम के हैं। जबकि एक ज्योति कलश सार्वजनिक रूप से माता के नाम पर, एक ज्योति कलश हनुमान जी के नाम पर और एक ज्योति कलश भारतीय सेना के नाम से प्रज्ज्वलित कराया गया है।
तीजा तिहार में मायका बन जाता मंदिर:
मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर मिश्रा बताते हैं कि भक्तों की लगातार बढ़ती आस्था को देखते हुए मंदिर का पुनर्निर्माण कर भव्य स्वरूप दिया गया है। मंदिर समिति के संरक्षक अरुण वर्मा ने बताया कि समिति के माध्यम से हर वर्ष विविध आयोजन होते हैं। इनमें नवरात्र पूजन के साथ तीजा तिहार भी शामिल है। तीजा तिहार में मंदिर तिजहारिन महिलाओं के लिए मायका बन जाता है .