धरसींवाछत्तीसगढ़

इस्पात कारखाने मे आधा दर्जन मजदूरों की मौत, कई घायल को दीवाल तोड़ निकाला

तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

धरसींवा – घटना शाम तीन से चार बजे के बीच होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है, टेंपरेचर कंट्रोल मशीन के मेंटनेंस होने के बाद चालू नहीं होने पर मजदूर कंट्रोल मशीन क्यों नहीं चालू हो रहा है, इसे देखने के लिए गए थे। इस दौरान हादसा हो गया। हादसा होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना स्थल के पास अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर उपस्थित मजदूरों ने शेड के नीचे फंसे अपने साथियों को बाहर निकालने अपने स्तर पर प्रयास किया। हादसे में फैक्ट्री के अधिकारी वर्ग के लोगों की शेड के नीचे दबने की बात सामने आई है।

धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा स्थित एक कारखाने में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसा में आधा दर्जन मजदूरों की मौत हो गई। कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना टेंपरेचर कंट्रोल मशीन के चालू नहीं होने पर मुआयना करने के दौरान हुई है। मजदूर मशीन का मुआयना करने पहुंचे थे। इसी दौरान लोहे का एक बड़ा शेंड नीचे गिर गया। शेड गिरने से कंट्रोल मशीन के पास जितने मजदूर खड़े थे वे सभी लोहे की शेड की चपेट में आए गए। कई मजदूरों के शेड के नीचे दबे होने की बात सामने आ रही है। फैक्ट्री के बाहर स्थिति काफी ज्यादा तनावपूर्ण है।

मेन गेट मे भीड़ के रास्ते से निकाला-

फैक्ट्री के अंदर फंसे दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों को पीछे की दीवाल तोड़कर बाहर निकाला गया। मजदूरों को पीछे के रास्ते से बाहर निकालने का कारण मेन गेट में लोगों की भीड़ होना है। इसके साथ ही जिस स्थान पर घटना घटित हुई। उस रास्ते से मेन गेट का दरवाजा खुलना बताया जा रहा है। हादसे में घायल कई मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ऐसे हुआ हादसा-

पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टेंपरेचर कंट्रोल मशीन में एक शटर रहता है। कंट्रोल मशीन का शटर ऊपर से कंट्रोल होता है। शटर बंद नहीं होने की वजह से टेंपरेचर कंट्रोल मशीन में तकनीकी खामी आ गई। इस तकनीकी खामी को देखने के लिए मजदूरों के साथ तकनीकी जानकार तथा अधिकारी वर्ग के लोग मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान हादसा हो गया।

ज्यादातर की झूलसने से मौत-

मजदूरों के ऊपर जो शेड गिरने की बात सामने आई है.वह शेड काफी गर्म था। शेड की चपेट में आने से जिन मजदूरों की मौत हुई है वे बुरी तरह से झुलस गए थे। घटना की जानकारी लेने मौके पर जिला तथा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

फैक्ट्री हादसे में मृतक घायलों के नाम-

कारखाना में हुए हादसा में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनके नाम इस प्रकार से है.. मलिक निर्मलकर, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसी राम धुत, कलिगोटला प्रसन्ना कुमार, जीएल प्रसन्ना कुमार। घायलों के नाम इस प्रकार है मौतू यादव, दिपतेंद्र, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार, चंद्र प्रकाश तथा चक्रधर राव के नाम शामिल है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!