छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
ब्रेकिंग: दुर्ग के राइस मिल कारोबारी अनिल बंसल की ग्राम परपोड़ी में मिली लाश,कल से लापता थे अनिल बंसल!

दुर्ग। बुधवार से लापता कादंबरी नगर दुर्ग निवासी 48 वर्षीय कारोबारी अनिल बंसल की लाश आज शाम देवकर थाने के परपोड़ा से बरामद कर ली गई।बता दें कि अनिल बंसल पेशे से राइस मिल ठेकेदारी करते थे। 24 सितम्बर को वह क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहनकर घर से निकले थे।
पुलिस ने बताया कि उनकी सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। तब से एसडीआरएफ व पुलिस टीम शिवनाथ नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। आज शाम अनिल बंसल की लाश देवकर थाने के परपोड़ा में देखी गई। उसकर बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
परिस्थिजन्य साक्ष्य के आधार पर मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।वहीं लाश मिलने की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।