
दुर्ग – भिलाई से टाउनशिप होते हुए डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को ठगड़ा बांध के समीप अंधेरे की वजह से बड़ी परेशानी हो रही है। ब्रिज के समीप रात के समय रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे लोगों को रास्ता तय करने में कठिनाई हो रही है। पदयात्रियों ने बताया कि बांध के आसपास पूरी तरह अंधेरा रहता है और इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पैदल चलने वालों के लिए शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। पद यात्रियों की संख्या को देखते हुए उचित प्रकाश व्यवस्था भी जरूरी है।