
*दीपेंद्र चावड़ा की शराब घोटाला मे संलिप्तता 29 तक रिमांड पर लिया गया
रायपुर – करोड़ों रुपए के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईओडब्लू, एसीबी की विशेष अदालत में चैतन्य को कोर्ट में पेश कर उनसे पूछताछ करने ईओडब्ल्यू ने 6 अक्टूबर तक रिमांड हासिल की है। इधर, कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप में जेल में बंद अनवर ढेबर के करीबी दीपेंद्र चावड़ा की संलिप्तता सामने आने पर उनको भी कोर्ट में पेश किया गया। दीपेंद्र से पूछताछ करने ईओडब्लू को 29 सितंबर तक रिमांड मिली है।
ईओडब्लू की कोर्ट में चैतन्य बघेल का जमानत आवेदन खारिज होने के बाद इंओडब्लू ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में आवेदन पेश किया था। आवेदन पेश होने के बाद चैतन्य को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। उसने चैतन्य की रिमांड की मांग की। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने चैतन्य को ईओडब्लू की रिमांड पर देने का फैसला सुनाया। चैतन्य के खिलाफ ईडी कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। पेश किए गए चालान में चैतन्य के खिलाफ ईडी ने शराब घोटाला रैकेट संचालित करने का आरोप लगाया हैं। वाट्सएप चैट, बंसल के बयान को लेकर पूछताछ : शराब घोटाला में वाट्सएप चैट को लेकर ईओडब्लू के अफसर चैतन्य बघेल से पूछताछ करेंगे। इसके अलावा कारोबारी पप्पू बंसल ने चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लाडिंग से संबंधित जो आरोप लगाया है, ईओडब्लू के अफसर चैतन्य से इस संबंध में पूछताछ करेंगे।
रकम ठिकाने लगाने के संबंध मे दिपेन्द्र से पूछताछ-
ईडी, ईओडब्ल्यू द्वारा कोर्ट में पेश चार्जशीट में दीपेंद्र के नाम का उल्लेख है। दीपेंद्र को अनवर देबर का करीबी बताया गया है। बताया जा रहा है, दीपेंद्र, अनवर के कहने पर शराब घोटाले की रकम ‘ठिकाने लगाने का काम करता था। इस वजह से ईओडब्ल्यू दीपेंद्र से पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी कि उसने अनवर के कहने पर किन-किन लोगो तक रकम पंहुचाई है। ईओडब्लू के अफसर दीपेंद्र से इस संबंध मे जानकारी जूटा कर आगे की करवाई करेंगे।