
*भिलाई कर्मचारी यूनियन ने बीएसपी सीजीएम को सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन
भिलाई – भिलाई कर्मचारी यूनियन ने बीएसपी कर्मियों की लंबित समस्याओं के जल्द निदान की मांग की है। मुख्य महाप्रबंधक के नाम महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि इससे कर्मियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने जीएम विकास चंद्रा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कार्मिक विभाग केकर्मचारियों का ट्रेनिंग पीरियड को सेवा काल में अब तक नहीं जोड़ा गया है। सीएनआईटी द्वारा बनाई गई वेबसाइट बीएएमएस में अटेंडेंस संबंधी समस्याएं लगातार बनी हुई है।
दोनों समय अटेंडेंस लगाने के बाद भी सिंगल पंच दिखाई देना, छुट्टी भरने में आ रही दिक्कतें, सर्वर स्लों होने के कारण अधिकारियों को कर्मचारियों की छुट्टी शर्टिफाइड करने में भारी समस्या आ रही है। यूनियन ने मांग की कि कर्मियों को छुट्टी भरने में हो रही परेशात्तियों को देखते हुए टाइम ऑफिस को सहयोगी के तौर पर फिर से है शुरू किया जाए और ई एल बनने में विसंगतियो को दूर किया जाए। साथ ही स्थानीय एमबीबीएस डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट छुट्टी के लिए मान्य किया जाए और रिटायरमेंट के समय फाइनल पेमेंट फाइनल पेमेंट की गणना विसंगति को दूर करे।
हैंडसेट व छुट्टी करें पास करने की मांग की गई-
मिलाई कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन से सभी कर्मचारियों को मोबाइल हैंडसेट दिए जाने की मांग की। साथ ही हड़ताल के समय ड्यूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों का प्रमोशन प्रबंधन ने रोक रखा है, प्रमोशन जल्द दें। पारिवारिक कारणों से 28 अक्टूबर को ड्यूटी नहीं जाने वाले कर्मचारियों की छुट्टी पास की जाए व फेस्टिवल एडवांस 5000 से बढ़कर 25000 रुपए किया जाए। साथ ही सभी रेस्टोरेंट में पंखे कूलर एवं सफाई की उचित व्यवस्था की जाए एवं इसकी मॉनिटरिंग लेबर ऑफिसर से कराई जानी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेश चौहान, महामंत्री अशोक माहौर, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद पांडेय सहित अवधेश पांडेय तरूण सेमुअल, संजय शाह, शिवशंकर यादव, ओ पी तीतरमारे तथा गजानन बंछोर शामिल थे।