
🔹मोतीलाल सभागार में 23 सितम्बर को स्वास्थ्य का महाकुंभ, निगम परिसर में बी.पी.शुगर से लेकर थाइरॉइड और लिपिड प्रोफाइल तक एक ही छत के नीचे मुफ्त जांच होगी
🔹महापौर बोलीं स्वस्थ नागरिक ही स्वच्छ शहर की असली पहचान,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से लोगो को मिला जीवन संजीवनी
दुर्ग – नगर पालिक निगम ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश व स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल के मार्गदर्शन के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेद्र मिश्रा के नेतृत्व में मोतीलाल वोरा सभागार में 23 सितम्बर को एक बड़े स्वास्थ्य मेले में तब्दील किया जाएगा।
नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के सैकड़ों लोग नि:शुल्क जांच और उपचार का लाभ लेंगे।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बी.पी., शुगर, सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों से लेकर थाइरॉइड, विटामिन बी12, विटामिन D3, कैल्शियम, HBA1C, HCV, HBASG, लिपिड प्रोफाइल, LFT, RFT और RA Factor जैसे गंभीर लैब टेस्ट तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत भी संचालित की गई, ताकि झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले गरीब और वंचित तबके को भी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
महापौर अलका बाघमार ने कहा-
स्वच्छता का संबंध सीधे स्वास्थ्य से है। यदि नागरिक स्वस्थ रहेंगे तभी शहर स्वस्थ और स्वच्छ बन पाएगा। निगम का यही लक्ष्य है कि हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचे।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा नगर निगम समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि नागरिकों को जागरूक कर समय रहते जांच व उपचार उपलब्ध कराया जाए।
स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल ने कहा कल के शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच, यह दर्शाता है कि नागरिक अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं।