
दुर्ग – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव शनिवार 20 सितम्बर को दुर्ग आएंगे। वे यहां पर प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री साव रायपुर से अपरान्ह 01 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 02 बजे साइंस कालेज दुर्ग पहुंचेंगे। वे यहां पर राधा कृष्णन आडिटोरियम में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री अरूण साव अपरान्ह 03 बजे साइंस कालेज दुर्ग से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।