
शुभकामनाएं
30
पत्रिका
नंदिनी-अहिवारा – क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ देवशिल्पी विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। चंचल फ्यूल्स पेट्रोल पंप, नंदिनी नगर में प्रतिमा स्थापित कर विधि- विधान से पूजा-अर्चना की गई। सुबह पूजा-अर्चना के बाद ढोल- गाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली
गई, जो नंदिनी टाउनशिप से होते हुए रेलवे पटरी मार्ग से होकर नगर के शीतला मंदिर प्रांगण तक पहुंची। भक्तिमय माहौल में प्रतिमा कान) विसर्जन किया गया। इस अवसरू पर विशाल भंडारे का भी आयोजन कि किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं नाची प्रसाद ग्रहण कर लाभ लिया। गलि