स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान: प्राइवेट होम्योपैथी कॉलेज के लिए सरकार देगी जमीन!
स्वास्थ्य मंत्री ने एक निजी न्यूज़ चैनल के मंच से कहा कि देश में सिर्फ तीन नेचुरोपैथी के सेंटर खोले जा रहे हैं. इसमें ओडिशा, एक तेलंगाना और एक छत्तीसगढ़ में खुलने जा रहा है हमने फिजियोथैरेपी सेंटर बढ़ाने का फैसला लिया है.

रायपुर – एक निजी न्यूज़ चैनल नें शनिवार को रायपुर में हेल्थ कॉन्क्लेव आयोजित किया. इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग क्षेत्रों के डॉक्टर्स शामिल हुए. डॉक्टर्स के साथ विभिन्न विषयों पर बात हुई. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस कॉनक्लेव में शिरकत की. उन्होंने हेल्थ कॉन्क्लेव को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि प्राइवेट होम्योपैथी कॉलेजों को सरकार जमीन देगी.
‘होम्योपैथी कॉलेज के लिए सीएम से बात करेंगे’
डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से पूछा कि मैंने कई कॉन्क्लेव अटेंड किए है लेकिन इस तरह के कॉन्क्लेव में पहली बार शामिल हो रहा हूं. मैं निश्चित तौर पर देख रहा हूं कि जितनी घोषणाएं स्वास्थ्य जगत के लिए आपने की है किसी और ने नहीं की है. आपने बताया कि 6 कॉलेज फिजियोथेरिपी के, मेंटल हॉस्पिटल और नेचुरोपैथी अस्पताल खुल रहे हैं, ये सब बहुत अच्छे हैं. इन सबके बीच में आपसे एक शब्द आपसे छूट गया, वो होम्योपैथी है. मैं एक होम्योपैथी डॉक्टर हूं. मैं 10 से 12 सालों से होम्योपैथी में प्रैक्टिस कर रहा हूं और मेरा परिवार भी होम्योपैथी के क्षेत्र में कार्यरत है. प्रदेश में एक भी सरकारी होम्योपैथी अस्पताल नहीं, यदि आप इसकी घोषणा करते हैं तो इसके लिए आपको आजीवन याद रखा जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपकी मांग बिल्कुल जायज है. हम घोषणा कर देते लेकिन ये बड़ी घोषणा है. इसके लिए मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे. आप जो सोच रहे हैं, मानकर चलिए वो सफल होगा. मेरी इच्छा है कि प्रदेश में एक होम्योपैथी कॉलेज हो. इसके लिए मैं निश्चित ही मुख्यमंत्री से मांग करूंगा. यदि कोई प्राइवेट कॉलेज खोलना चाहता है तो हम उसे जमीन उपलब्ध कराएंगे. इस बात के लिए भी आश्वस्त करते हैं.
5000 करोड़ की लागत से बनेगी मेडीसिटी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में सिर्फ तीन नेचुरोपैथी के सेंटर खोले जा रहे हैं. इसमें ओडिशा, एक तेलंगाना और एक छत्तीसगढ़ में खुलने जा रहा है हमने फिजियोथैरेपी सेंटर बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ रुपये की लागत से मेडीसिटी का निर्माण किया जाएगा. मेडिकल डिवाइस पार्क का भी निर्माण किया जाएगा.