बोरसी व पोटिया टंकियो के पाइप लाइन में बड़ा लिकेज रिपेयर कार्य के चलते कल 9सितंबर मंगलवार को शाम को द्वितीय पाली में पानी सप्लाई नहीं होगा..

🔹 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में भी सफाई का काम जारी,महापौर ने पेयजल व्यवस्था सुचारू से रूप जारी रखने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने अधिकारियों को दिए निर्देश
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत बोरसी व पोटिया वार्ड की पानी टंकियों में 600 एमएम डाया की राइजिंग पाइप लाइन में लिकेज की समस्या सामने आई है जमीन के अंदर बिछी बड़ी क्लियर वॉटर पाइप लाइन में अचानक लिकेज होने से जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है जिसके कारण पानी टंकिया भी पर्याप्त भर नही पा रही है जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम के जलगृह विभाग द्वारा कल मंगलवार 9सितंबर को सुबह वाटर सप्लाई के बाद वृहत रूप से रिपेयर कार्य किया जाएगा जिसके चलते शाम को द्वितीय पाली का पानी सप्लाई प्रभावित होगा इसी प्रकार बघेरा टंकी में लिकेज सामने आई है जिसके लिए बोरसी पोटिया क्षेत्र के लिकेज मरम्मत कार्य समाप्त होते ही उक्त क्षेत्र में कार्य संपादित की जाएंगे।
महापौर व आयुक्त ने दिया तत्काल समाधान का निर्देश..
महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल और प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने अधिकारियों से मरम्मत कार्य की जानकारी ली और कहा कि नागरिकों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े, इसलिए कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए साथ ही प्रभावित क्षेत्र में आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम पानी सप्लाई करे उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जलगृह अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार एक अन्य समस्या 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी है जिसमे मरम्मत कार्य किया जा रहा हैं साथ ही क्लियर वाटर टैंक की भी सफाई कार्य जारी है जो आगामी दिनों में अन्य टंकियों में सफाई कराया किया जाएगा इससे टंकियों में जमे गाद भी साफ होंगे।
बोरसी,पोटिया के इन क्षेत्रों में कल शाम को जलप्रदाय प्रभावित होगा..
1) मंगलवार 09 सितम्बर को बोरसी पानी टंकी वार्ड 49,50,5152
2) पोटिया पानी टंकी वार्ड न्यू आदर्श नगर वार्ड 53 ओर पोटिया वार्ड 54 शामिल है।
दिनांक 10 सितम्बर दिन बुधवार को सभी प्रभावित क्षेत्रों में जल प्रदाय सामान्य हो जाएगा।महापौर अल्का बाघमार ने भी आम जनता को आश्वस्त किया कि निगम पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है जो समस्याएं सामने आ रही है उसमे तकनीकी के अलावा प्राकृतिक भी जिसके समाधान के लिए नगर निगम भरसक प्रयास कर रही है।



