दुर्ग नगर निगमछत्तीसगढ़दुर्ग

नल कनेक्शन कटने के डर से करदाता ने चुकाया 55,333 रुपये,निगम की सख्ती का असर: वार्ड-04 गया नगर में वसूली टीम की बड़ी कार्रवाई

▶️एक नल कनेक्शन काटा, दूसरे पर 50,000 रुपये चुकाने का मिला आश्वासन

▶️आयुक्त सुमित अग्रवाल की सख्त चेतावनी-बकाया नहीं जमा किया तो होगी सख्त कार्रवाई,नागरिकों से अपील – समय पर टैक्स जमा कर निगम को विकास कार्यों में सहयोग दें

दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग में कर वसूली को लेकर इन दिनों प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है।आयुक्त सुमित अग्रवाल के सख्त निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को वार्ड-04 गया नगर में दबिश दी। यहां टीम ने करदाताओं से बकाया राशि वसूल की और जिन लोगों ने टैक्स नहीं भरा था, उनके खिलाफ कार्रवाई की।इस दौरान राजस्व विभाग संजय मिश्रा,विनीत वर्मा सहित राजस्व टीम अमला मौजूद रहे।

सबसे पहले टीम ने जवाहरलाल गुप्ता आत्मज बच्चू लाल गुप्ता के मकान पर कार्रवाई की। बताया गया कि पिछले दो वर्षों से उन्होंने नल कर, संपत्ति कर और समेकित कर यूजर चार्ज का भुगतान नहीं किया था। जब टीम ने नोटिस और नल कनेक्शन काटने की चेतावनी दी, तो करदाता ने तत्काल ₹55,333 जमा कर निगम के खाते में राशि अदा की।

इसके बाद राजस्व विभाग की टीम गेंदालाल यादव आत्मज गणेश राम के निवास पहुँची। यहाँ दो नल कनेक्शन पाए गए। बकाया वसूली के दौरान एक नल कनेक्शन को काट दिया गया। वहीं शेष नल कनेक्शन पर ₹50,000 बकाया करदाता से जल्द ही जमा करने की बात कही गई।

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने साफ कहा है कि निगम अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। जिन भी नागरिकों पर बकाया टैक्स है, उन्हें तत्काल राशि जमा करनी होगी, अन्यथा निगम की टीम नल कनेक्शन काटने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समय पर टैक्स जमा करना हर करदाता की जिम्मेदारी है। टैक्स से ही शहर के विकास कार्य, पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जा सकता है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!