शारदीय नवरात्र पर सजेगा सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर:22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कन्या भोज बनेगा विशेष आकर्षण!

दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष शारदीय क्वांर नवरात्र पर्व का आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भव्य रूप से किया जाएगा। आयोजन की तैयारी हेतु 17 अगस्त को पंचवटी भवन, शिवनाथ नदी रोड में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
ज्योति कलश और साज-सज्जा
समिति के सदस्य सुजल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी मंदिर परिसर में लगभग 450 से अधिक ज्योति कलश की स्थापना होगी। कलश बुकिंग मंदिर में 1 अक्टूबर तक की जाएगी, जिसकी शुल्क राशि 801 रुपए निर्धारित है।
माँ दुर्गा मंदिर को आकर्षक लाइट, टेंट और फूलों से सजाया जाएगा। फूलों की विशेष सजावट कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा की जाएगी।
विशेष अनुष्ठान और भजन संध्या
प्रतिदिन सुबह 9 बजे महाभिषेक का आयोजन होगा।
बालिकाओं को ‘कन्या माता’ मानकर पूजन किया जाएगा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ।
देश का सबसे बड़ा कन्या भोज 2 अक्टूबर दशहरे के दिन आयोजित किया जाएगा।
प्रसिद्ध भजन एवं जस गायकों की प्रस्तुति के साथ भव्य भजन संध्या और जसगीत का आयोजन भी होगा।
विधायक का सहयोग
मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों हेतु विधायक गजेंद्र यादव ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। समिति ने इसके लिए उनका आभार जताया। साथ ही हाल ही में निर्वाचित पार्षद श्रीमती प्रतिभा सुरेश गुप्ता और कुलेश्वर साहू का सम्मान भी किया गया।
श्रद्धांजलि और भविष्य की योजनाएं
बैठक के अंत में समिति ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में अन्य बड़े धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किए जाएंगे, जिसमें आम नागरिकों की व्यापक भागीदारी होगी।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक का संचालन योगेंद्र शर्मा बंटी ने किया तथा आभार प्रदर्शन राहुल शर्मा ने किया।
बैठक में विठ्ठल दास भूतड़ा, मिलापचंद ओसवाल, गौतम जैन, गोपाल शर्मा, अशोक राठी, नवल अग्रवाल, महेश टावरी, राजेंद्र साहू, राजेश शर्मा, मनोज भूतड़ा, प्रवीण भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, घनश्याम पंड्या, विजय जैन, कुलेश्वर साहू, पिंकी गुप्ता, विवेक मिश्रा, मनोज शर्मा, रमेश गुप्ता, निर्मल शर्मा, दीपक पुरोहित, जितेंद्र जैन, प्रकाश सिन्हा, सरोज यादव, रियाज चौहान सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।



