नई दिल्ली
79 वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ध्वजारोहण

नई दिल्ली – देश आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं.प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7.21 बजे लाल किले पहुंचें. इसके बाद 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के फहराया. ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा. देश की तीनों सेनाएं गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी इसके बाद होगा. स्वतंत्रता दिवस के समारोह के लिए कई विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.



