
कोंडागांव – दिनांक 03 अगस्त 2025 की रात्रि कोंडागांव जिले के बयानार स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) कैंप में एक दुःखद घटना सामने आई है। कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल (निवासी – जिला दुर्ग) ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना स्तर की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा व आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है।
अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा इस संबंध में आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मोबाइल/व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच उपरांत ही संभव होगी।