जेल में बैठकर रंगदारी वसुलने वाला मुख्य आरोपी रवि विट्ठल राजनांदगांव से प्रोटेक्शन वारंट पर अरेस्ट!

भिलाई । हत्या के मामले में जेल में बंद लोकेश पांडेय के भाई से रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि विट्ठल को राजनांदगांव से प्रोटेक्शन वारंट पर अरेस्ट कर दुर्ग लाया है। रंगदारी वसूलने में उसका सहयोग करने वाले भाई और मां समेत तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि रंजीत सिंह की हत्या के केस में प्रार्थी अभिषेक का भाई लोकेश समेत 8 आरोपी 22 जून से जेल में है। केंद्रीय जेल में ही आरोपी रवि वि_ल मर्डर केस में सजा काट रहा था। रवि ने अपने साथी विशाल उडिय़ा को कॉल कर अभिषेक को कान्फ ्रेंस पर जोड़ लिया और पैसे मांगे। नहीं देने पर बड़े भाई लोकेश को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के कहने पर उसने 11 जुलाई 2023 को सोने की चेन और लॉकेट खरीदकर रवि के साथी विशाल को दिया। 18 जुलाई को भाई लोकेश से जेल में मिला तो उसने रवि द्वारा प्रताडि़त किए जाने की बात बताई। 19 जुलाई को बदमाश रवि ने अपनी पेशी के दौरान उसे भी दुर्ग कोर्ट बुलाया। जहां फिर से विशाल के माध्यम से नकद 5 लाख रुपए लिए और मां गुरमीत कौर और भाई परबदीप को दे दिए। इसके बाद फिर ऑनलाइन 2.95 लाख रुपए लिए। फिर भी उसकी डिमांड कम नहीं हुई। इसलिए थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। मामले में आरोपी महेश्वरी बघेल उर्फ पूजा, गुरमीत कौर, विशाल सोनी को पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।