
दुर्ग – जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत दुर्ग जिले के विकासखण्ड धमधा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों हेतु आमंत्रित निविदाओं के दर की कार्योत्तर स्वीकृति, मल्टी रेट्रोफिटिंग योजनांतर्गत विभिन्न कार्य हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रण, ग्राम पेण्ड्री (रूहा), नवागांव (साल्हे) हेतु आमंत्रित निविदा के दर की स्वीकृति, विकासखण्ड स्तरीय जल प्रयोगशाला में बैक्टीरियालॉजिकल इंस्ट्रूमेंट एवं जिला जल प्रयोगशाला में केमिकल सप्लाई हेतु निविदिा आमंत्रण, ग्राम मलपुरीकला में रेट्रोफिटिंग कार्य के अनुबंध निरस्तीकरण के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त समयावृद्धि प्रकरण, कुल व्यय एवं ऑनलाईन डिमांड कर भुगतान किये जाने हेतु देयकों की सूची के अनुमोदन, सपोर्ट एवं डब्ल्यू.क्यू.एम.एस. मद के अंतर्गत किये गये कार्यों के ऑनलाईन डिमांड कर भुगतान किये जाने हेतु देयकों की सूची के अनुमोदन तथा समूह जलप्रदाय योजना में समयावृद्धि के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। कलेक्टर सिंह ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को मिशन अंतर्गत उपयोग में लायी जा रही शासकीय भूमि को विभाग के नाम आबंटित कराने निर्देशित किया है। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय एवं विभाग के अन्य अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित थे।