
रायपुर – राजधानी रायपुर के आरंग से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम देवरी में एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया। यहां इंद्रकुमार साहू के घर में एक दो नहीं, बल्कि एक पूरे नाग परिवार ने डेरा डाल रखा था। इस परिवार में नाग-नागिन के साथ उनके लगभग 35 छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे। यह अनोखी घटना तब सामने आई जब घर में लगातार सांपों के दिखने की वजह से परिवार ने जांच शुरू की।
बता दें कि कुछ दिन पहले इंद्रकुमार को अपने घर में दो छोटे नाग सांप दिखे, जिन्हें उन्होंने बाहर निकालकर छोड़ दिया। बारिश का मौसम होने के कारण सांपों का आना सामान्य समझा गया, लेकिन जब अगले दिन भी यही स्थिति बनी रही, तो मामला गंभीर लगा। इंद्रकुमार ने गांव के एक सांप पकड़ने में माहिर व्यक्ति को बुलाया। घर की गहन जांच में एक कमरे की टाइल्स के नीचे गड्ढे की आशंका हुई। जब टाइल्स हटाई गईं, तो जो नजारा सामने आया, उसने सभी के होश उड़ा दिए।
घर के दो कमरों में नाग-नागिन और उनके 35 बच्चों ने अपना बसेरा बना रखा था। यह पूरा नागलोक टाइल्स के नीचे छिपा हुआ था। परिवार ने तुरंत टाइल्स तोड़कर सांपों के बिलों की खोदाई शुरू की और सभी सांपों को बाहर निकाला। इस अनोखी घटना की सूचना डायल 112 के जरिए आरंग पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सांप पकड़ने वाली टीम की मदद से सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।