
दुर्ग – कलेक्टर अभिषेक सिंह ने वाहन दुर्घटना में मृतक तथा दुर्घटना में घायल के परिजन को 2.50 लाख रूपए की प्रतिकर राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतल कुमार यादव निवासी ग्राम खुटेरी तहसील आरंग जिला रायपुर की विगत 19 मई 2024 को कांजी हाउस के सामने कुम्हारी तहसील भिलाई-3 जिला दुर्ग के पास सड़क दुर्घटना (हिट एण्ड रन) में मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार कुमारी नैनाप्रसाद पिता पिंटूप्रसाद निवासी राजीव नगर सुपेला निजाम किराना स्टोर्स के पास वार्ड क्र. 05 सुपेला भिलाई तहसील व जिला दुर्ग की विगत 08 फरवरी 2024 को खारून ग्रीन के सामने जीई रोड के पास कुम्हारी जिला दुर्ग में सड़क दुर्घटना (हिट एण्ड रन) अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने पर हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटनाओं में घोर उपहति होने की पुष्टि की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर सिंह ने मृतक शीतल कुमार यादव की विधिक प्रतिनिधि उनकी पत्नि जानकी यादव को 2 लाख रूपये तथा दुर्घटना में घायल कुमारी नैनाप्रसाद के विधिक प्रतिनिधि उनके पिता पिंटूप्रसाद को 50 हजार रूपये की प्रतिकर राशि स्वीकृत की है।