छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

संभाग आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक: सुशासन तिहार अंतर्गत विभागों को प्राप्त शासन स्तर के आवेदनों के निराकरण हेतु पहल करने दिये निर्देश!

 

– मादक प्रदार्थों की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम करे आयोजित

दुर्ग – संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज संभाग आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री राठौर ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदनों के गुणवत्तापूर्वक निराकरण पर अधिकारियों को बंधाई दी। साथ ही शासन स्तर के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक पहल करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विभागीय कार्यवाही की जानकारी ली। उन्हांेने शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी नजर रखने और लोगों में नशा की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्ययोजना बनाकर एनसीसी, एनएसएस एवं स्काऊट गाईड के वि़द्यार्थियों का नशा के खिलाफ जन-जागरूकता रैली सभी नगरीय निकायों में आयोजित करने कहा। उन्होंने अधिकारियों को नशे के आदी और नशे के हालत में माहौल खराब करने या किसी प्रकार की गड़बड़ होने की संभावना हो तो गोपनीय तौर पर जानकारी उपलब्ध कराने कहा। ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध समय पर कड़ी कार्यवाही किया जा सके।
संभाग आयुक्त ने संभाग के प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक सहकारी समिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में अधिक से अधिक दुग्ध समिति गठित किया जाए। संयुक्त आयुक्त सहकारिता ने अवगत कराया कि संभाग के 2444 पंचायत में से 1349 पंचायत प्राथमिक सहकारी समितियों से कव्हर कर लिये गये हैं। लक्ष्य के मुताबिक वर्ष 2026 तक सभी पंचायते कव्हर कर लिये जाएंगे। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने अभी भी विभिन्न कार्यालयों में शिक्षकों को अटैच किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए उक्त शिक्षकों की सेवाए संबंधित शालाओं में सौपने तत्काल कार्यवाही करने संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देशित किया। यदि शिक्षक शाला में नहीं लौटते तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा। संभागायुक्त ने कहा कि कार्यालयों में बेहतर कार्य व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, कार्यालयीन गतिविधियों से सुशासन झलकना चाहिए। बैठक में उपायुक्त (रा.) श्री पदुम यादव, संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री मुकेश ध्रुव, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आर.एल. ठाकुर, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री राठौर सहित समस्त विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ःः000ःः

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!