
6 लाख का 75 ग्राम चिट्टा सहित तीन आरोपी पकड़ाये
दुर्ग। मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में 75 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस संबंध में एसीसीयु प्रभारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम को क्राइम ब्रांच की टीम एवं कोतवाली थाना पुलिस ने गया नगर के पास चिट्टा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से लगभग 75 ग्राम वजन का चिट्टा जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है, को जब्त किया है। आरोपियों ने पंजाब से चिट्टा लाना और उसे यहां बेचना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।