खास खबरछत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

रायपुरवासियों के लिए मेयर मीनल चौबे ने खोला 1529 करोड़ का पिटारा, जानें महिलाओं, युवाओं और शहर के लिए क्या है खास !

मेयर मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम के लिए 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है.

महापौर ने इसे फायदे का बजट बताया है जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है.

जानिए महिलाओं, युवाओं और शहर के लिए क्या है खास?

Raipur: मेयर मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम के लिए 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है. महापौर ने इसे फायदे का बजट बताया है जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. जानिए महिलाओं, युवाओं और शहर के लिए क्या है खास?

रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे – मीनल चौबे

मीनल चौबे ने अपने अभिभाषण के दौरान बेटी बेबस नहीं, शहर की तकदीर गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में सिर्फ सपने दिखाए गए. काम कुछ नहीं हुए. उन्होंने आगे कहा कि “हमने बनाया हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे”.

पीले रंग की मखमली फाइल लेकर पहुंची मेयर

इससे पहले मेयर मीनल चौबे पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंची थीं. वहीं बजट पेश करने से पहले महापौर ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की.

इस बजट में जोनों में 189 करोड़ 93 लाख 69 हजार खर्च किए जाएंगे. इसके अवल E गवर्नेंस के लिए 50 लाख, आवास के लिए 45 करोड़, अमृत मिशन के लिए 5 करोड़, नगर विकास/मार्ग चौड़ीकरण में 120 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. और पार्षद अनुशंसा के लिए 4 करोड़ 78 लाख का बजट रखा गया है.

जानिए बजट में क्या रहा खास

  1. 2 सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन निर्माण हेतु राशि 2284.56 लाख रूपए के नवीन मद की स्वीकृति.
  2. मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के क्रियान्वयन हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के लिए राज्य शासन द्वारा राशि 9300 लाख रूपए नवीन मद अंतर्गत शामिल किए गए हैं। इस योजना के तहत रायपुर के 18 प्रमुख रोड़ जंक्शन, महादेव घाट पुर्नउद्धार योजना फेस-1, तेलीबांधा चौक के समीप टेक्नों टावर तैयार किए जाएंगे जिसमें युवाओं के शैक्षणिक गतिविधियों हेतु को-वर्किंग स्पेस, ट्रेड और आई.टी. टावर आदि विकसित किए जाएंगे..
  3. अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए राशि 3761 लाख रूपए इस मद के अंतर्गत शामिल किया गया है. इसके तहत गौरव पथ एवं चौड़ीकरण कार्य एवं सी.ए.सी.बी. चौक से पचपेड़ी नाका तक रोड निर्माण हेतु राशि 1500 लाख रूपए, छुईया तालाब सौंदर्या करण हेतु राशि 300 लाख रूपए एवं ठक्कर बाबा वार्ड क्रमांक 17 में दो हजार किलो लीटर क्षमता एवं 25 मीटर स्टेजींग का नया जलागार निर्माण, राइजिंग लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, घरेलू कनेक्शन, पी.एल. सी. स्कोडा ऑटोमेशन कार्य हेतु राशि 1961 लाख रूपए का व्यय शामिल है.
  4. महिलाओं के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं बेबी फीडिंग रूम की स्थापना की जाएगी.
  5. यूथ हॉस्टल के लिए 15 करोड रुपए और नालंदा लाइब्रेरी के लिए 22 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे..
  6. महादेव घाट के सौंदर्य करण के लिए 15 करोड रुपए का प्रावधान.
  7. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट क्रिस्टल मार्केट कमर्शियल हब और ट्रेड टावर के लिए 219 करोड रुपए का प्रावधान.
  8. दिव्यंग पार्क दिव्यांग फ्रेंडली भवन एवं प्रशासन ग्रह के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
  9. युवाओं के लिए इन्नोवेशन सेंटर की स्थापना होगी.
  10. तालाबों के संरक्षण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान.
  11. 18 प्रमुख चौक चौराहों के पुनर विकास के लिए 61 करोड़ का प्रावधान.
  12. पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान..
  13. प्रधानमंत्री आई वी सेवा के तहत 12 करोड़ 27 लाख की लागत से इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर किया जाएगा तैयार.
  14. धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए 20 लाख का प्रावधान.
  15. वेंडिंग जोन के तहत चिन्हांकित स्थान को विकसित किया जाएगा.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!