पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED छापेमारी पर रायपुर से दिल्ली तक बवाल, दोनों दल के नेता X पर दे रहे है प्रतिक्रिया!
भूपेश के भिलाई 3 निवास के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता ED और बीजेपी के ख़िलाफ़ लगातार कर रहे नारेबाज.

भिलाई – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी की चर्चा रायपुर से नई दिल्ली तक है। प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा का अंग बनकर ईडी काम कर रही है। यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायल ने ईडी की कार्रवाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। इधर ईडी की कार्रवाई के विरोध में भिलाई-तीन आवास के बाहर कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं। इधर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने ईडी की रेड को लेकर जोरदार हंगामा किया और महात्मा गांधी प्रतिमा के पास बैठ गए।
सचिन पायलट ने लिखा- ‘छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी के यहां ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित ढर्रा बन चुका है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है जो लोकतंत्र के लिए भी खतरा साबित हो रही है। कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार है।’
यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगेः पवन
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेरा ने कहा कि आज सुबह 6.30 बजे से भिलाई में भूपेश बघेल के यहां ईडी की रेड हो रही है। कोई हैरानी की बात नहीं है, विपक्ष के यहां ईडी को ही भेजने का एक परंपरा भारती जनता पार्टी ने शुरू कर रखी है। यह रेड किस केस में हैं, किसी को नहीं मालूम, क्यों हो रही है नहीं मालूम… कुछ दिनों पहले कोर्ट ने बघेल साहब के खिलाफ CBI का एक केस था, उसको खारिज कर दिया था। कोई केस बघेल साहब के खिलाफ अभी नहीं है, लेकिन फिर भी आज ED की रेड हो रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हो सकता है, आज संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई बीजेपी उसको एक डिस्ट्रेक्शन चाहिए… ध्यान हटाना है, हेडलाइन्स बदलनी हैं, यह उसी का एक पड़यंत्र बिल्कुल संभव है। यह भी हो सकता है कि भूपेश बघेल अब पंजाब में अपनी राजनितिक गतिविधियां शुरू कर रहे हैं, प्रभारी बने हैं, तो उनको वहां डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही हो। जो भी हो, आज ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे।
‘ईडी की आड़ में सत्ता का षड्यंत्रः दीपक
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह ईडी की आड़ में सत्ता का षड्यंत्र है! जब अदालत से सात साल पुराना झूठ उजागर हो गया, तो भाजपा ने अपनी फिर नई चाल चल दी! ईडी को मोहरा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के घर भेज दिया। सत्ता का खेल देखिए—जहां साजिश नाकाम हुई, वहां जांच एजेंसी की एंट्री करा दी गई! यह जांच नहीं, सत्ता के इशारे पर बदले की कार्रवाई है! भाजपा अगर यह सोच रही है कि दबाव बनाकर कांग्रेस की आवाज़ को कुचल देगी, तो यह उसकी सबसे बड़ी गलती होगी। लड़ाई अब और तेज़ होगी, और हर साजिश का जवाब पहले से भी ज़्यादा कठोर मिलेगा!
‘भाजपा ने बघेल के घर ईडी को भेजा’
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की सीडी मामले में कोर्ट से बरी होने के कारण भाजपा का षड़यंत्र बेनक़ाब होने के बाद बौखलाई भाजपा ने भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल से भाजपा का डर कोई नया नहीं है। ज़ब वो पीसीसी अध्यक्ष थे तब रमन सरकार उनके पीछे राज्य की एजेंसियों को लगा कर रखी थी। उनके पैतृक गांव में खेत को नापने रमन सरकार ने भरी बरसात मे राजस्व का पूरा दल भेजा था। उनके मकान को नापने के लिए भेजा, उनके उनकी स्व. माताजी, पत्नी को eow office में बैठाया। उनके खिलाफ सीडी का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। सीडी मामले मे उनके खिलाफ सीबीआई जाँच करवाया, जिसमें सीबीआई की अदालत ने डिस्चार्ज कर दिया। उनके पुत्र को आधारहीन मामले पूछताछ करने थाने बुलवाया।
भाजपा भूपेश बघेल से डरती हैः सुशील
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते बदनाम करने उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी-सीबीआई की रेड मरवाया। एक ड्राइवर के कथित बयान के आधार पर उनके खिलाफ ईडी ने आधार हीन प्रेस नोट जारी कर महादेव एप्प मामले मे झूठा आरोप लगाया। सरकार जाने पर ईओडब्ल्यू में झूठा मुकदमा दर्ज कराया। अब ईडी को उनके निवास पर भेजा है। भाजपा भूपेश बघेल से डरती हैँ। उनके पंजाब प्रभारी बनने और सीबीआई अदालत से बरी होने के बाद यह नया षड्यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। पूरी पार्टी मजबूती से भूपेश बघेल के साथ ख़डी है। भाजपा के षड्यंत्रों का मुकाबला किया जायेगा।