देश-दुनिया

Weather: दिल्ली के मौसम ने ली अंगड़ाई, हल्की फुहारों ने बढ़ाई ठंड, इन राज्यों में भी बारिश के आसार

दिल्ली के मौसम ने अंगड़ाई ली है. आज सुबह से ही दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली-NCR में हल्के-फुल्के फुहारों के कारण लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं यूपी-बिहार में भी मौसम सुहाना बना है. यहां तेज बारिश के आसार जताए गए हैं.

Delhi Weather: एक तरफ जहां शर्दियां खत्म हो रही हैं वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर गर्मी से लोग परेशान हैं. मगर इसी बीच दिल्ली के मौसम ने अंगड़ाई ली है. आज सुबह से ही दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली-NCR में हल्के-फुल्के फुहारों के कारण लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं यूपी-बिहार में भी मौसम सुहाना बना है. यहां तेज बारिश के आसार जताए गए हैं.

देशभर में मौसम बदल रहा है ठंड की विदाई के साथ गर्मी का आगमन शुरू हो रहा है. इस कारण कभी ठंड तो कभी गर्म लग रही है. कहीं लोग गर्मी से परेशान हैं तो कहीं ठंडी हवाओं से तो कहीं बर्फबारी से. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां लोग बारिश और बर्फबारी दोनों से परेशान हैं. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

तापमान में भी गिरावट

गुरुवार, 27 फरवरी को दिल्ली-NCR में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बूंदाबांदी होती रह सकती है. जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी-बिहार में भी बारिश

दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गुरुवार से अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. लखनऊ, कानपुर और फतेहपुर जैसे शहरों में दिन में बादल छाए रहेंगे और रात के समय ठंडक बनी रहेगी.

बिहार करें तो पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से यहां कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. औरंगाबाद, गया, भागलपुर, जमुई और रोहतास जैसे जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान तापमान में खास गिरावट नहीं आएगा.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!