
छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है।
15 फरवरी को प्रदेश 173 नगरीय निकायों के रिजल्ट सामने आए।
निगमों की मतगणना में बीजेपी ने 10 में 10 सीटे जीत गई है।
रिजल्ट के शुरूआती रुझानों में ही बीजेपी ने भारी बढ़त बना ली थी।
Chhattisgarh Municipal Election Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। वोट काउंटिंग में शुरूआत से ही बीजेपी ने ताबड़तोड़ तरीके से कांग्रेस का सफाया कर दिया। छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिक निगम की सीटों में सभी पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। 49 नगर पालिका की सीटों में 36 बीजेपी 8 कांग्रेस और 5 अन्य के पास आई है। 114 नगर पंचायत के परिणाम के रूझान आ रहे हैं। पहली बार ईवीएम के माध्यम यह नगर निकाय चुनाव कराया गया था। नगर पालिकाओं में मतदाताओं की बात की जाए तो 2200525 पुरुष और 2273232 महिला मतदाता हैं। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5 हजार 970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतेजाम किए थे।