छत्तीसगढ़रायपुर

CG BREAKING: किसके हाथों में सौंपी जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान? नए DGP के लिए इन 3 नामों की चर्चा

छत्तीसगढ़ के नए DGP के लिए तीन नामों का पैनल UPSC को भेजा गया है.

वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल नए साल पर खत्म होने वाला है.

ऐसे में प्रदेश पुलिस के नए मुखिया की नियुक्ति को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया यानी DGP के लिए नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है. प्रदेश के वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी के महीने में खत्म होने वाला है. ऐसे में अब तीन अधिकारियों के नामों का पैनल बनाकर UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजा गया है. जानिए नए DGP के लिए रेस में किन तीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

रेस में इन तीन अधिकारियों का नाम

प्रदेश के नए DGP के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था, लेकिन UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) को सिर्फ तीन नाम भेजे गए हैं. इनमें अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है.

  • पवन देव और अरुण देव गौतम 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं, जबकि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं.
  • 1992 बैच के IPS अधिकारी पवन देव बिलासपुर जिले के ASP और राजनांदगांव के SP रह चुके हैं. वर्तमान में DG रैंक के अधिकारी हैं. वह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं.
  • 1992 बैच के IPS अधिकारी अरुण देव गौतम कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में SP रह चुके हैं. वह ADG के कार्यकाल में जेल और परिवहन, नगर सेना, अग्निशमन, लोक अभियोजन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
  • 1994 बैच के IPS अधिकारी हिमांशु गुप्ता दंतेवाड़ा, जांजगीर–चापा, धमतरी, कोरबा और जगदलपुर में SP रह चुके हैं. वह सरगुजा रेंज, बस्तर रेंज और दुर्ग रेंज में IG भी रहे हैं.

फरवरी में होगा DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल खत्म

प्रदेश के वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2025 को खत्म होने वाला है. राज्य सरकार ने पहले ही उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था. अब प्रदेश में नए DGP के चयन की प्रकिया तेज हो गई है. बता दें कि नए DGP के लिए पांच अधिकारियों के नाम का पैनल बनाया गया था. इसमें अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता के अलावा एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी शामिल था. लेकिन बाद में UPSC को सिर्फ तीन नामों का पैनल भेजा गया.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button