फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले CM : BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर, कल शाम 5:30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
मुंबई – 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभाके नतीजे घोषितहो गए थे लेकिन उसके 2 हफ्ते के हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बड़ आख़िरकार यह तय हो गया की प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
आपको बताते चले की महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस कल आजाद मैदान में शपथ लेंगे । बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज उनके नाम पर मुहर लग गई ।
चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा –
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें फडणवीस के नेतृत्व में जीत मिली है। वे राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इसके बाद चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुगंटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया।
बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बैठक में मौजूद हैं।