IPL Auction: इंदौर के वेंकटेश अय्यर पर KKR ने लुटाए पैसे, 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जानें बेटे को लेकर माता-पिता ने क्या कहा
कल यानी 24 नवंबर को जब IPL के खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी.
उस समय वेंकटेश के पिता राजशेखरन अय्यर लगातार टीवी पर बेटे की नीलामी पर नजर रखे हुए थे.
उन्हें पहले तो ऐसा लगा कि बेंगलुरु की टीम RCB उसे खरीद लेगी लेकिन उसे KKR ने ही बड़े प्राइज पर वापस खरीद लिया।
IPL News: IPL के ऑक्शन में इस साल इंदौर के वेंकटेश अय्यर पर जमकर धन बरसा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही वह इस साल IPL के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वेंकटेश को कोलकाता नाइट राइडर्स के फिर से खरीदे जाने पर वह खुद तो बहुत खुश हैं ही उनके माता पिता ने भी खुशी जाहिर की है. वही उनके कोच को उम्मीद थी कि वेंकटेश को KKR की टीम फिर से ऑक्शन में खरीद सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर से खरीदा
कल यानी 24 नवंबर को जब IPL के खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी. उस समय वेंकटेश के पिता राजशेखरन अय्यर लगातार टीवी पर बेटे की नीलामी पर नजर रखे हुए थे. उन्हें पहले तो ऐसा लगा कि बेंगलुरु की टीम RCB उसे खरीद लेगी लेकिन उसे KKR ने ही बड़े प्राइज पर वापस खरीद लिया. इसके बाद जब पिता की वेंकटेश से बात हुई तो उन्होंने बहुत खुशी जताई.
बेटे का खेल देखते हुए नर्वस हो जाती हूं- वेंकटेश की मां
जब IPL के लिए नीलामी चल रही थी तब वेंकटेश की मां वर्कप्लेस पर थीं. समय मिलने पर मोबाइल पर देख रही थीं और जब वेंकटेश की नीलामी हुई तो उनकी आंखों से खुशी की धारा बह निकली. वेंकटेश की मां उषा राजशेखरन अय्यर बताती हैं कि वह बेटे का लाइव मैच नहीं देख पाती है. जब भी वह मैदान में होता है तो मां बहुत अधिक नर्वस हो जाती हैं. पिछले IPL का फाइनल मैच देखने वेंकटेश की मां चेन्नई गई हुई थीं.
वेंकटेश की मां ने कहा कि वह स्टेडियम में बैठकर भी लाइव मैच नहीं देख पा रही थीं. जब वेंकटेश ने 40 रन बना लिए थे. तब वह मैच देखने बैठीं. उषा राजशेखरन बताती है कि वेंकटेश की बड़ी बहन ने एक दिन मैच देखते हुए कहा था कि एक दिन मेरा भाई भी टीवी पर आएगा. उस समय वेंकटेश को क्रिकेटर बनाने का सोचा था. वह जल्द ही टीम इंडिया का फिर से हिस्सा होगा. शादी होने के बाद से उसके खेल में और सुधार आया है.वह अपनी पत्नी को लकी चार्म मानता है.
आज वेंकटेश जहां है लगन और मेहनत के कारण है- कोच
वहीं अंडर-16 में वेंकटेश के कोच रहे देवाशीष नीलोसे बताते है कि वह खेल के प्रति बहुत समर्पित है. वह बहुत व्यावहारिक भी है. उसे कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नहीं देखा है. वह बहुत संस्कारी लड़का है. वह पहले विकेटकीपर के ऑप्शन के तौर पर था लेकिन एक दिन उसे बॉलिंग करते देखा तो लगा कि वह एक बढ़िया ऑल राउंडर हो सकता है. उसके बाद उस अनुसार ही उसे कोचिंग देना शुरू किया था. आज वह जिस भी मुकाम पर है, उसमें उसकी मेहनत और लगन ही है.
वेंकटेश का क्रिकेट की दुनिया में सफर
इंदौर में जन्मे वेंकटेश अय्यर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र से शुरू कर दी थी. अंडर 16 और अंडर 19 स्तर पर मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया. गेंदबाजी में रूचि होने के कारण अपने आप को गेंदबाजी में केंद्रित किया. दलीप ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, मध्य प्रदेश की टीम ए से खेला. वेंकटेश अय्यर ने एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का लिस्ट-ए रिकॉर्ड तोड़ा, जो पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम था. वेंकटेश अय्यर ने 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.