भिलाई नगर निगमछत्तीसगढ़

भिलाई निगम में मेयर का प्रभार संभालेंगे सीजू एंथोनीः पारिवारिक कारणों से बाहर हैं नीरज पाल

भिलाईनगर- नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल पारिवारिक कारणों से महापौर का कार्य सुचारू रूप से संपादित नहीं कर पा रहे है। बहुत से ऐसे कार्य है, जिसको महापौर परिषद के माध्यम से समय अवधि में संपादित किया जाना आवश्यक होता है। इसको देखते हुए महापौर नीरज पाल अपने जगह पर वरिष्ठ पार्षद राजस्व प्रभारी एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी को अपने दायित्व को संपादित करने के लिए महापौर के रूप में दायित्व सौंपा है।

आज एमआईसी के सदस्यगण एवं सत्ता पक्ष के पार्षदगण संयुक्त रूप से जाकर आयुक्त बजरंग दुबे को उक्त संबंध में जानकारी दिये। चर्चा के दौरान महापौर सीजू एन्थोनी द्वारा आयुक्त से विभिन्न मुददो पर चर्चा किया गया। विशेष करके मदर्स मार्केट को लेकर जहां पर अन्य किसी प्रकार की दुकान नहीं खोलने की मांग किये।

इसी तारतम्य मे दिवाली एवं छठ पर्व को देखते हुए नगर की स्ट्रीट लाईट एवं बाजारो की लाईट व्यवस्था सृदृढ़ करने को कहा। इसके साथ ही सभी तालाबो की साफ-सफाई, बाजारो की पार्किग व्यवस्था, जोन-03 में जोन आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में भी पार्षदगणांे द्वारा चर्चा किया गया। साथ में निगम के रूटिन कार्यो को शीध्रता से संपादित करने हेतु भी कहा गया। आयुक्त दुबे द्वारा सभी मुददो पर चर्चा के बाद आश्वासन दिया गया कि सभी मुददो पर उचित कार्यवाही की जावेगी। हमने सभी जोन आयुक्तो को पूर्व में ही उक्त कार्यो हेतु निर्देशित कर दिया है। हमारा भी पुरा प्रयास है शीध्रता पूर्वक सभी कार्यो को संपादित किया जावें।

आयुक्त से चर्चा के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, वरिष्ठ एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, एकांश बंछोर, केशव चैबे, साकेत चंद्राकर, चंद्रशेखर गंवई, लालचंद वर्मा, नेहा साहू, मालती ठाकुर, जोन अध्यक्ष रमाकांत मोर्या, राजेश चैधरी, पार्षद अभिषेक मिश्रा, उमेश साहू, सेवन कुमार, के.जगदीश, सुरेश वर्मा, हरिष सिंग, अभय सोनी, कोमल टण्डन, डी सुजाता, अरविंद राय, सुभम झा आदि उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button