दुर्ग- जिला शिक्षण समिति दुर्ग द्वारा संचालित महाविद्यालय सेठ आर. सी. एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय, सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय एंव सेठ बद्रीलाल शिक्षा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 05 अक्टूबर को महाविद्यालय परिसर में गरबा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में उपस्थित अनुभा जैन, निधि जैन, भावना सुराना, वर्षा शुक्ला एंव समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य क्रमशः डॉ. पूजा मल्होत्रा, श्री अखिलेश अग्रवाल एंव डॉ. उमाकांति सिंह के द्वारा मां अम्बे के समक्ष दीप प्रज्जवलित एंव अराधना कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति की मुख्य धारा से जोड़ना है।
जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद्र तिवारी ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान किया जाने वाला गरबा का उद्देश्य मां दुर्गा की अराधना से है इसे सिर्फ मनोरंजन के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इस आयोजन में तीनों महाविद्यालयों के सभी प्राध्यापक एंव लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सेठ आर. सी. एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राची देवांगन को प्रथम एंव द्वितीय स्थान डॉ. दुर्गा शुक्ला को बेस्ट ड्रेस लिए दिया गया। पवनदीप कौर को बेस्ट डांस के लिए चुना गया। छात्रों में बेस्ट ड्रेस पायल देशमुख एंव नमन, बेस्ट डांस के लिए सांची और सोनू और विशेष प्रस्तुतिकरण के लिए भावना एंव संतन को विजेता घोषित किया गया। विधि महाविद्यालय से प्राध्यापकों में भाग्यश्री बेस्ट डांस में एंव छात्रों में बेस्ट ड्रेस के लिए विशाल एंव एश्वर्या, बेस्ट डांस के लिए भावना साहू एंव प्रियंका विजयी रहे। शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापकों में बेस्ट ड्रेस में अर्चना षडंगी एंव बेस्ट डांस में डॉ. सपना वैष्णव वहीं छात्रों में बेस्ट ड्रेस में राकेश कुमार व गायत्री चंद्राकर, बेस्ट डांस में डिकलेश्वर व दुलारी और विशेष प्रस्तुतिकरण में कलेश्वर एंव राशि देशमुख विजयी रहें।