दुर्ग- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शहर विधायक गजेंद्र यादव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्त्ताओं को उत्साहित किये, उनके साथ स्वयं घर घर दस्तक देकर जनता को भाजपा सदस्यता से जोड़े। सुभाष नगर में विधायक श्री यादव ने चुन्नू लाल दीपक के निवास पहुँचे और उनके जन्मदिवस पर भाजपा का सदस्य बनाये, इससे उनके परिवार के लिए अवसर बेहद खास हो गया। इस दौरान कॉलोनी के 25 से अधिक नागरिक विधायक के रेफरल कोड से भाजपा के सदस्य बने और उन्होंने कहा की भाजपा की सदस्यता लेना यानि देशभक्ति और राष्ट्रसेवा का संकल्प लेना है।
दुर्ग भाजपा द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर चण्डी शीतला मंडल द्वारा शिक्षक नगर में वृक्षारोपण किये। दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किये। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की दीनदयाल उपाध्याय का जीवन गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा। उनके विचार हम सभी को युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे। अंत्योदय की धारणा को सहज मायने में स्वीकार करने वाले, महान समाज सुधारक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूँ। कार्यक्रम में जिला सेवा पखवाड़ा की संयोजक अल्का बाघमार, साजन जोसफ़, नीलेश अग्रवाल, दिनेश देवांगन, अनूपसोनी, डॉ.मानसी गुलाटी, आसिफ़ अली सैय्यद, रीता मेंश्राम, मनीष साहू, गोविंद देवांगन, बंटी चौहान, दिनेश मिश्रा, विकास सेन, शेखर चन्द्राकर,अजीत वैध, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, कृष्णा निर्मलकर, ज्योति चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपास्थि रहे।