नयी दिल्ली- वरीष्ठ नेता सीताराम यचुरी का निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे। उन्हें ICU में रखा गया था। तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया था। 23 दिन से उनका इलाज चल रहा था।
CPI(M) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘कॉमरेड सीताराम येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ था। सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी और उनकी हालत पर नजर बनाए हुए थे।’ तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें ICU में एडमिट किया गया था। 72 साल के CPM नेता ने हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराया था।